जिले में 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान शुरू
पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट ईंधन नहीं, सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्रवाई
मेरठ। उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' का आयोजन किया जा रहा है। यह माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में 2 फरवरी को मेरठ जनपद में 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थित पेट्रोल पंपों पर सघन चेकिंग की गई। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे बिना हेलमेट पहने आने वाले किसी भी वाहन चालक को ईंधन न दें।इसके साथ ही, बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को भी सख्त चेतावनी दी गई। उन्हें हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के प्रति जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अभियान में मेरठ की यात्रीकर अधिकारी प्रीति पांडे ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने सभी नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करने का आग्रह किया।
पंपों केसंचालकों को साफ निर्देश दिए गये है बिना हेलमेट पहने आने वाले किसी भी वाहन चालक को ईंधन न दें। अगर कोई रौब गालिब करता है संबधित थाने को तत्काल सूचित करें।


No comments:
Post a Comment