के एल की शिफा मलिक ने जीता गोल्ड

जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बनी चैंपियन

 मेरठ। मेरठ की शिफा मलिक ने जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। शास्त्री नगर आरटीओ कार्यालय के निकट रहने वाले शोएब मलिक की पुत्री शिफा ने यह उपलब्धि 'स्कूली कराटे नेशनल चैंपियनशिप-गेम्स सीजन 3' में हासिल की।

यह प्रतियोगिता 24 और 25 जनवरी को जयपुर के मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल में आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से 100 से अधिक स्कूली टीमों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद शिफा मलिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस जीत से उनके परिवार और मेरठ शहर में खुशी का माहौल है।पदक विजेता शिफा, अथर्व, काव्यांश, कियाना, इशी और आध्या के.एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। दक्ष सिंह दीवान पब्लिक स्कूल से हैं, जबकि वंश बृजभूषण बालेराम स्कूल के विद्यार्थी हैं।



इस चैंपियनशिप में मेरठ की मेक अकादमी, मंगल पांडेय नगर के अन्य खिलाड़ियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। स्वर्ण पदक जीतने वालों में शिफा मलिक के साथ अथर्व सिंह भी शामिल हैं। काव्यांश सिंह ने रजत पदक जीता, जबकि कियाना तिवारी, इशी, प्रिया, आध्या, वंश और दक्ष सिंह ने कांस्य पदक हासिल किए।

मेरठ कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर और सचिव नरेंद्र सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेरठ के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts