नई फिल्म लेकर आ रहे इम्तियाज अली

मुंबई। जब वी मेट, रॉकस्टार जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली नई लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और विंडो सीट फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह अनटाइटल्ड फिल्म 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है। इसे इम्तियाज अली ने लिखा और निर्देशित किया है। निर्माण में अप्लॉज एंटरटेनमेंट, विंडो सीट फिल्म्स के साथ मोहित चौधरी हैं। इस प्रोजेक्ट में इम्तियाज अली की पुरानी और सफल तिकड़ी एक बार फिर साथ आई है, संगीतकार एआर रहमान और गीतकार इरशाद कामिल के साथ वह फिर से काम करने को तैयार हैं। तीनों पहले भी 'रॉकस्टार', 'हाईवे', 'तमाशा' और 'जब वी मेट' जैसे प्रोजेक्ट में साथ काम कर चुके हैं।
12 जून को थिएटर्स में दस्तक देने को तैयार यह फिल्म प्रेम, अलगाव और पहचान जैसे विषयों पर आधारित है, जो दर्शकों को गहराई से जोड़ेगी और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खास अनुभव लेकर आएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts