कोहरा 2 में अपने किरदार को लेकर बोले बरुन सोबती

मुंबई। दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली वेब सीरीज 'कोहरा' का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। पहली सीरीज की कहानी, रहस्य और रहस्यमयी वातावरण दर्शकों को इतना पसंद आया कि इसके दूसरे सीजन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था।
इस बार की कहानी में रहस्य और मामले पहले से भी ज्यादा जटिल होंगे। इस बार भी अभिनेता बरुन सोबती अपने पहले वाले किरदार अमरपाल गारुडी के रूप में नजर आएंगे। सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बरुन ने कहा, ''इस सीजन में गारुडी पहले से ज्यादा सतर्क है।
इस सीजन का सबसे बड़ा आकर्षण मोना सिंह हैं, जो गारुडी की नई कमांडिंग ऑफिसर धनवंत कौर की भूमिका निभा रही हैं। दोनों का काम करने का तरीका अलग है, सोच अलग है, लेकिन लक्ष्य एक ही है, सच तक पहुंचना। यह सीजन 11 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts