‘कल्कि 2898 एडी-2’ में दीपिका की जगह लेंगी साई पल्लवी

मुंबई। नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म के पहले पार्ट में दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। अब फिल्म को लेकर आए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी ले सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी-2 के प्रोड्यूसर्स फिल्म में साई पल्लवी को कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं।
हालांकि, फिल्म मेकर्स की तरफ से इस बात पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रेडिट पर इस वायरल खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन सामने आए हैं। एक यूजर ने पूछा, क्या ‘रामायण पार्ट-2’ की शूटिंग पूरी हो गई है? एक ने लिखा, साई पल्लवी की जगह सान्या मल्होत्रा को कास्ट करना चाहिए। एक ने लिखा, साई पल्लवी को ‘कल्कि-2’ में देखने के लिए उत्साहित हूं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts