आज मेरठ आएंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

24 घंटे से ज्यादा रुकेंगे, कवि सम्मेलन समेत कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

मेरठ।  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज मेरठ पहुंचेंगे। वह पहले बागपत और फिर हापुड़ के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। हापुड़ से लौटते वक्त वह शाम को धीरखेड़ा स्थित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद सर्किट हाउस में उनका रात्रि विश्राम रहेगा।

उपमुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार सुबह अपने दौरे की शुरुआत जनपद बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण से करेंगे। इसके बाद वह यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यहां के बाद वह सीधे हापुड़ पहुंचकर पुलिस लाइन, नए जिला कारागार के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। बागपत व हापुड़, दोनों ही जगह वह पार्टी कार्यालय पहुंचकर वहां जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। कलेक्ट्रेट में जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

मेरठ सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम

डिप्टी सीएम हापुड़ जनपद के भ्रमण के बाद बुधवार शाम को ही मेरठ प्रस्थान करेंगे। यहां खरखौदा के धीरखेड़ा स्थित गौ आश्रय स्थल का वह निरीक्षण करेंगे और उसके बाद सीधे मेरठ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे।

गुरुवार सुबह 8 बजे उनका मेरठ दौरा शुरू होगा। सबसे पहले वह लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। यही उन्हें 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक एवं लेक्चर थिएटर भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करना है।

लगभग 20 घंटे ठहरेंगे मेरठ में

गुरुवार सुबह 2 घंटे के लिए डिप्टी सीएम सहारनपुर के देवबंद स्थित ग्राम जड़ौदा जट जाएंगे। यहां वह लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पिता डॉ राजकुमार रावत को श्रद्धांजलि देंगे। देवबंद से लौटते समय वह मेरठ के सरधना स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय दादरी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह सरस्वती लोग स्थित जागेश्वर धाम मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। लगभग 20 घंटे वह मेरठ में रहेंगे।

सूरजकुंड कैंप कार्यालय पर करेंगे बैठक

मेरठ भ्रमण के दौरान गुरुवार दोपहर में डिप्टी सीएम सूरजकुंड स्थित महापौर कैंप कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारी गण और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यहां से उन्हें सी ब्लॉक शास्त्री नगर में अजय गुप्ता के यहां जाना है।

दोपहर में वह कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। लगभग 4 बजे बच्चा पार्क स्थित पीएल शर्मा स्मारक में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होंगे। करीब एक घंटा ठहरने के बाद वह हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts