छात्रों को स्कूल यूथ आइछात्रों को स्कूल यूथ आइडिया थॉन आईआईटी दिल्ली में किया सम्मानित

मेरठ।आईआईटी दिल्ली में आयोजित स्कूल यूथ आइडिया थॉन 2025 में के एल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने नवाचार प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया। जिसमें कक्षा 7 के सार्थक त्यागी और ऋषिता जायसवाल ने 125 टीमों के बीच अपने नवाचारी आइडिया और बेहतरीन पिचिंग के लिए पदक व प्रमाण पत्र प्राप्त किया तो वहीं, कक्षा 8 के दिव्यांक कृष्णा गोयल, मान त्यागी और सिद्धांत मलिक की टीम को यूं ट्यूब स्टार अवॉर्ड से सम्मानित गया। इनकी टीम के वीडियो को 2,000 टीमों में सर्वाधिक 20,000 से अधिक व्यूज मिले, जिसके आधार पर उन्होंने देश की टॉप 500 टीमों में जगह बनाई।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग व प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts