जाते 'दिसंबर' से अनुपम खेर ने मांगीं सौगातें और खुशियां

मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। बात चाहे फिल्मों के प्रमोशन की हो या फिर राष्ट्रीय मुद्दों पर राय रखने की हो, अनुपम खेर सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं। अब साल 2025 के आखिरी दिन एक्टर अनुपम खेर ने अपने दोस्त सतीश मल्होत्रा की कविता सुनाई और कविता भेजने के लिए दोस्त को दिल से धन्यवाद भी कहा है।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे नए साल में ढेर सारी खुशियों की कामना कर रहे हैं और अपनी सभी कामनाओं को उन्होंने कविता के माध्यम से सुनाया है।
उन्होंने कविता में कहा, "प्यारे दिसंबर, तुम जा रहे हो, जाने से पहले भरकर सौगातें देकर जाना। रोशन हो सबका जीवन, लेकिन तुम अंधियारे लेकर जाना। न रहे आंखों में आंसू, तुम चेहरे पर खुशी देखकर जाना।"
साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "प्रिय दिसंबर, तुम जा रहे हो। जाने से पहले तुम्हें क्या-क्या करना है, ये इन पंक्तियों में कवि (नाम नहीं मिला) ने बड़ी सादगी से बयां किया है। आपको पसंद आएगी ये कविता। कविता भेजने के लिए मेरे दोस्त सतीश मल्होत्रा धन्यवाद।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts