उर्वशी रौतेला ने बिस्मिल संग किया नए साल का स्वागत
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री और ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला ने नए साल का स्वागत बेहद खास अंदाज़ में किया। इस बार जश्न की रौनक सिर्फ आतिशबाज़ी तक सीमित नहीं रही, बल्कि सिंगर–परफॉर्मर बिस्मिल के साथ उनकी मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींच लिया। दोनों को न्यू ईयर ईव साथ में सेलिब्रेट करते देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
जैसे ही घड़ी ने आधी रात का समय छुआ, जश्न की तस्वीरें और वीडियो तेजी से ऑनलाइन वायरल होने लगे। अपनी ग्लैमरस मौजूदगी और सुर्खियां बटोरने के लिए जानी जाने वाली उर्वशी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आईं, वहीं बिस्मिल भी उनके साथ खुश और सहज दिखे। दोनों की बॉन्डिंग ने फैंस और एंटरटेनमेंट पेजेज का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींच लिया। हालांकि उर्वशी और बिस्मिल में से किसी ने भी इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी साथ मौजूदगी ने अटकलों को जरूर हवा दे दी।


No comments:
Post a Comment