ओ रोमियो में अविनाश तिवारी का ज़बरदस्त अवतार

मुंबई। अभिनेता अविनाश तिवारी अपनी आने वाली फिल्म ओ रोमियो में अपने अब तक के सबसे ज़बरदस्त अवतार में नजर आ रहें हैं। विशाल भारद्वाज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ओ रोमियो का टीजऱ रिलीज़ हो चुका है और इसमें सबसे ज़्यादा ध्यान खींचते हैं अविनाश तिवारी। इस बार उनका किरदार ऐसा है जो चौंकाता भी है और हैरान भी करता है।
अब तक सामने आए सभी किरदारों में यह उनका सबसे दमदार और अनएक्सपेक्टेड लुक माना जा सकता है। एक दमदार, ताक़तवर और आक्रामक अवतार में अविनाश स्क्रीन पर आते ही छा जाते हैं। चाहे लैला मजनू हो, बुलबुल, खाकी: द बिहार चैप्टर या द मेहता बॉयज़, हर रोल में उन्होंने सच्चाई, गहराई और असर दिखाया है। और अब ओ रोमियो का यह टीजऱ इशारा करता है कि इस बार भी वह अपनी सीमाओं को और आगे ले जाने वाले हैं, एक ऐसा परफॉर्मेंस जो कच्चा है, तीव्र है और नजऱअंदाज़ करना नामुमकिन।
टीजऱ को मिल रही प्रतिक्रिया बेहद ज़बरदस्त रही है। दर्शकों ने अविनाश के साहसी ट्रांसफॉर्मेशन और इतने तीखे, परतदार किरदार को चुनने के उनके फैसले की जमकर तारीफ़ की है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts