मेरठ में एम्स दिल्ली का सैटलाईट सैंटर बनाया जाए - डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी
मेडिकल में कैंसर इंस्टीटयूट कैंसर लैब की स्थापना की जाए
मेरठ। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बजट पेश होने से पहले केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा बुलाई गयी राज्यों के वित्त मंत्रितयों की बैठक में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा हाईकोर्ट व एम्स की मांग रखने पर राज्यसभा सांसद डा लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने प्रदेश के वित्त मंत्री की तारीफ की है।
सोमवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान डा ़ वाजपेयी ने बताया कि हाईकाेर्ट की मांग 50 साल पुरानी है। उन्होंने बताया हाईकोर्ट में दस लाख से अधिक मुकदमें है जिसमें 63 हजार मुकदमे वेस्ट यूपी है। जो अभी तक लंबित चल रहे है। उन्होंने कहा हाईकोर्ट में लंबित मुकदमों की समस्या तब समाप्त होगी। जब प्रयागराज लखनऊ के बाद मेरठ ,आगरा, गोरखपुर बेंच की स्थापना की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर हाईकोर्ट बेंच अभी नहीं मिल सके तो मेरठ को लखनऊ बैच से जोडा जाय। जिससे वाद कारियों को इसका फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा यह मांग वह राज्यसभा में पूर्व रख चुके है।
डा वाजपेयी ने कहा कि मेरठ को एम्स की सुविधा मिलनी चाहिए । मेडिकल कॉलेज में 51 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। जिस पर एम्स अस्पताल खोला जा सकता है। उन्होनें बताया वह लगातार दो साल से इस मुददे पर राज्य सभा में बात उठाता आ रहा हू। उन्होंने बताया वह अपनी सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रूपये भी देने के लिए तैयार है। इसबारे में उनकी हुडको के अधिकारियों से बात हो गयी थी व वह साढे तीन करोड देने के लिए तैयार हो गये थे। इसका मसौदा तैयार किया गया तो खर्ज पांच करोड आया। लेकिन सरकार के पास अब बजट खत्म हो गया है। उन्होंने मांग की है। अगर फिलहाल एम्स अस्पताल नहीं बन पाता है तो मेडिकल काॅलेज को दिल्ली के एम्स के सैटलाइट से जोड़ा जाए। जिससे वहां के चिकित्सकों की देखरेख में कैंसर अन्य बीमारियों का उपचार यहां के चिकित्सक कर सके।


No comments:
Post a Comment