सोनी सब के इत्ती सी खुशी में विराट और ध्रुवी के बीच संबंध को संवारने का अन्विता का हृदयस्पर्शी प्रयास

मुंबई, जनवरी, 2026। सोनी सब का इत्ती सी खुशी अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की यात्रा को दर्शाता है। अन्विता एक नि:स्वार्थ युवती है, जो अपने भाई-बहनों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाती है। परिवार को जीवन की कठिनाइयों में सहारा देने से लेकर प्रेम और विवाह की जटिलताओं को संभालने तक, अन्विता ने हमेशा अपने आसपास शांति बनाए रखने की आशा में त्याग किए हैं। जब वह अपने पति संजय (ऋषि सक्सेना) के साथ जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करती है, तब विराट (रजत वर्मा) के साथ उसके पुराने रिश्ते की छाया अन्विता के संकल्प की अप्रत्याशित तरीकों से परीक्षा लेती है।

अन्विता अपने अतीत को समाप्त करने के लिए विराट और ध्रुवी (गारिमा कौशल) को एक साथ लाने का सचेत प्रयास करती है। उसका विश्वास है कि यदि विराट को ध्रुवी के साथ खुशी मिलती है तो वह अंततः आगे बढ़ पाएगा और अन्विता संजय के साथ अपने वैवाहिक जीवन पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकेगी। उसकी भावनाएँ ईमानदार हैं, फिर भी स्थिति भावनात्मक रूप से जटिल बनी रहती है। दूसरी ओर, संजय के हाल के आर्थिक खर्च और बढ़ती नकारात्मकता को लेकर अन्विता सवाल उठाने लगती है, जिससे उनके रिश्ते में मतभेद उभरने लगते हैं। परिवार को एकजुट रखने और विराट-ध्रुवी के रिश्ते को खिलने देने के बीच उलझी अन्विता, इन अनसुलझे मुद्दों से चुपचाप तनाव बढ़ने के बावजूद साहसिक चेहरा बनाए रखती है।

अन्विता की भूमिका निभा रहीं सुम्बुल तौकीर खान ने साझा किया “अन्विता की यात्रा इस समय शांति चुनने की है, भले ही यह दर्द दे। वह सचमुच मानती है कि यदि विराट को ध्रुवी के साथ खुशी मिलती है, तो यह उस अध्याय को समाप्त कर देगा जिसे वह लंबे समय से अपने भीतर ढो रही है। उसकी भावनाएँ परिपक्वता और नि:स्वार्थता से उपजती हैं। उसी समय, उसके विवाह में दरारें दिखने लगती हैं, क्योंकि वह संजय के फैसलों और उसके आसपास बढ़ती नकारात्मकता पर सवाल उठाने लगती है। यह ऐसा दौर है जहाँ वह सीख रही है कि छोड़ देना उतना ही कठिन हो सकता है जितना पकड़े रहना।”

देखिए इत्ती सी खुशी, हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts