टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया अवार्ड्स 2026 में आईआईएमटी विवि का पाँच श्रेणियों में चयन
- अवार्ड के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विश्वविद्यालयों से 500 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं
मेरठ। आईआईएमटी विवि ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया अवार्ड्स 2026 में पाँच प्रमुख श्रेणियों में अपनी जगह बनाई है। यह उपलब्धि आईआईएमटी विश्वविद्यालय को एशिया के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करती है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने बताया की, टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी आधिकारिक घोषणा के अनुसार, भारत और थाईलैंड इस वर्ष सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले देश रहे हैं। भारत से कुल 6 संस्थान फाइनलिस्ट बने हैं, जिनमें आईआईएमटी विश्वविद्यालय और जापान का हिरोशिमा विश्वविद्यालय पाँच-पाँच श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट होकर शीर्ष स्थान पर रहे।टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया अवार्ड्स के आठवें संस्करण में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विश्वविद्यालयों से 500 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। कठोर अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद 17 देशों/क्षेत्रों के केवल 80 फाइनलिस्ट चुने गए।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय को निम्नलिखित पाँच प्रतिष्ठित श्रेणियों 1- इंटरनेशनल स्ट्रेटेजी ऑफ द ईयर, 2- लीडरशिप एंड मैनेजमेंट टीम ऑफ द ईयर, 3- क्षेत्रीय विकास में उत्कृष्ट योगदान, 4- रिसर्च प्रोजेक्ट ऑफ द ईयरः एसटीईएम, 5- टीचिंग एंड लर्निंग स्ट्रेटेजी ऑफ द ईयर में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन श्रेणियों में आईआईएमटी विश्वविद्यालय की उपस्थिति इसे सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी, द हॉन्ग कॉन्ग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी, नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी, सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी और हिरोशिमा विश्वविद्यालय जैसे विश्व-प्रसिद्ध संस्थानों के समकक्ष स्थापित करती है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा, टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया अवार्ड्स 2026 की अत्यंत प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया में आईआईएमटी विश्वविद्यालय का पाँच श्रेणियों में चयन होना विश्वविद्यालय के नेतृत्व, वैश्विक रणनीति, अनुसंधान, शिक्षण नवाचार और क्षेत्रीय विकास में योगदान का प्रमाण है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की आईआईएमटी विश्वविद्यालय छात्र-शिक्षक और पूर्व छात्रों को उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान कर रहा है। यह उपलब्धि हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय में नाम हैं अनेक उपलब्धियां
इससे पूर्व नई दिल्ली में आयोजित आईओएच कॉन्क्लेव के दौरान क्यूएस आई-गेज द्वारा आईआईएमटी विश्वविद्यालय को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रमाणित ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस’ के रूप में सम्मानित किया गया। आईआईआरएफ रैंकिंग 2025 में आईआईएमटी विश्वविद्यालय को निजी विश्वविद्यालयों में पहली स्टेट रैंक मिली है। आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईएमटी विश्वविद्यालय को उभरते 30 निजी विश्वविद्यालयों में पहली स्टेट रैंक मिली थी। इसके साथ ही आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ ने जोन रैंक-3 प्राप्त की थी। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा देशभर के विश्वविद्यालयों को दी गयी रैंकिंग में 4 स्टार रैंकिंग प्राप्त की थी। इनोवेशन और स्टार्टअप प्रमोशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय उच्च रैंकिंग प्राप्त कर नार्दन इंडिया के शीर्ष चार विश्वविद्यालयों में अग्रणी रहा था। वहीं यूनाइटेड नेशन के संस्टेबलल डेवलेपमेंट गोल में कार्य करने के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय को आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग, सस्टेनेबल इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंडिया ग्रीन रैंकिंग 2024 प्रदान की गयी थी।
टाइम्स हायर एजुकेशन के संपादक क्रिस हैवर्गल ने शॉर्टलिस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सूची “एशिया की उच्च शिक्षा संस्थाओं की विविधता, जीवंतता और नवाचार की भावना” को दर्शाती है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सहयोग और वैश्विकरण, नवाचार-आधारित और छात्र-केंद्रित शिक्षण प्रणाली, एसटीईएम क्षेत्रों में प्रभावशाली अनुसंधान, क्षेत्रीय और सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका, सशक्त नेतृत्व एवं सुशासन, भारत की बढ़ती वैश्विक शैक्षणिक पहचान के क्षेत्र में उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया अवार्ड्स
गौरतलब है की टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया अवार्ड्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए नेतृत्व, नवाचार, शिक्षण, अनुसंधान और सामाजिक प्रभाव के क्षेत्र में उत्कृष्टता को सम्मानित करने वाले सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं। टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया अवार्ड्स 2026 के विजेताओं की घोषणा 22 अप्रैल 2026 को हॉन्ग कॉन्ग में आयोजित भव्य समारोह में की जाएगी। यह समारोह टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटीज़ समिट के साथ आयोजित होगा, जिसकी मेज़बानी द हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा की जाएगी।


No comments:
Post a Comment