युवा अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती
मेरठ। अधिवक्ता परिषद् ब्रज मुजफ्फरनगर इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया।
राष्ट्रीय सभागार, सिविल बार एसोसिएशन के प्रांगण मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता संघ के विभाग कार्यवाह प्रमोद ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के विशेष घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से आह्वान किया कि युवा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को अपनाए और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी सभ्यता, संस्कृति एवं अनुशासित चरित्र का निर्माण कर राष्ट्र हित मे कार्य करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षतासंगीता कश्यप, विपिन कश्यप, शशांक अग्रवाल एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार मित्तल द्वारा सामूहिक रूप से की गई। कार्यक्रम का संचालन सूरज वर्मा व कार्यक्रम का संयोजन बाल कृष्ण शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सलेक चन्द महामंत्री अधिवक्ता परिषद्, ठाकुर भूपेन्द्र सिंह, हरिओम गोयल, सत्येंद्र पुंडीर, अभिषेक गोयल, जोगेंद्र गोयल, विष्णु गर्ग, अमित वर्मा, अभिषेक गोयल, अरुण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, कुलदीप पुंडीर, रवि दत्त, नरेंद्र प्रजापति, प्रवीण उपाध्याय, शलभ बंसल, अश्विनी, कमलकांत कश्यप, प्रभा, मानसी, श्रीमती विशु, सुश्री रेखा शाही व अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment