रोड सेफ्टी के एंबेसडर हैं छात्रः मनोज वर्मा

 विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
वाराणसी। विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर, वाराणसी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोज वर्मा, आर.टी.ओ.(प्रवर्तन) ने कहा कि आज के विद्यार्थी रोड सेफ्टी के एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यालय आते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, क्योंकि शिक्षक विद्यार्थियों के लिए आदर्श (रोल मॉडल) होते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत में सुधांशु रंजन, ए.आर.टी.ओ. (प्रवर्तन), वाराणसी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम इसलिए आवश्यक हैं क्योंकि बच्चे नई आदतें शीघ्र सीखते हैं और नैतिक व भावनात्मक अपील के माध्यम से अपने परिवार के सदस्यों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि राघवेन्द्र सिंह, आर.टी.ओ. (प्रशासन), वाराणसी ने ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना जैसी समस्याओं के मूल में लापरवाही को प्रमुख कारण बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए तैयार रोड सेफ्टी हैंडबुक का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रो. ओ.पी. चौधरी द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के आयोजक विकास इंटर कॉलेज के चेयरमैन ए.के. सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के डॉ. ओ.पी. चौधरी, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) मनोविज्ञान विभाग ने किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए लगभग 2000 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। संचालन विद्यालय के चेयरमैन अशोक सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts