दो लाख की रिश्नवत लेते हुए सिचांई विभाग का अवर अभियंता धरा गया 

 बिल पास कराने के लिए मांग रहा था दो लाख रूपये  

-गिरफ्तारी के दौरान गाड़ी से मिले साढ़े सात लाख रुपये

मेरठ। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। अब सिचांई विभाग में तैनात एक अवर अभियंता को दो लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी की कार से टीम ने सात लाख 46 हजार की रकम बरामद की, जबकि जेबे से 54 हजार रुपये मिले। विजिलेंस के अधिकारी आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करा रहे हैं।

 मवाना निवासी अंकुर सिंह की डीएस कॉन्ट्रैक्टर्स के नाम से फार्म है, जो उनके पिता के नाम है। पिता की अधिक उम्र होने के कारण अंकुर की फर्म का कामकाज देखते है। उनकी फर्म सिंचाई विभाग के सिविल कार्यों का टेंडर लेती है। फर्म को अधिशासी अभियंता मेरठ खण्ड गंग नहर से मछरी माईनर के किमी 0.800 से किमी 1.600 तक पुर्नस्थापना का कार्य दिया था। 30 दिसंबर को फर्म ने अपना काम पूरा कर दिया था। 

ठेकेदार अंकुर सिंह के आरोप है कि भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने पर अधिशासी अभियंता मेरठ खण्ड गंग नहर में तैनात जेई  ब्रजराज सिंह ने आनाकानी करनी शुरू कर दी। जेई का कहना था कि फर्म के आधे काम की रिपोर्ट मिली है। इसलिए आधा पेमेंट कराने की बात कही। आरोप है कि कमीशन नहीं देने पर जेई ने एक साल के बाद पेमेंट करने की बात कही। परेशान होने पर ठेकेदार अंकुर सिंह ने पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस से की और विजिलेंस की टीम मे जेई को ट्रैप करने के लिए जाल बिछा दिया। विजिलेंस टीम ने पांच-पांच सौ के ने नोटों की गड्डियों पर केमिकल लगाकर मंगलवार को ठेकेदार को जेई को रिश्वत देने के लिए उनके आफिस भेज दिया, लेकिन इससे पहले विजिलेंस की दो टीमें जेई के दफ्तर के आसपास मुस्तैद हो गई। जेई ठेकेदार से रिश्वत लेने के बाद आफिस के बाहर खड़ी कार में रखने आए तो तभी विजिलेंस की टीम ने जेई ब्रजराज सिंह को रंगेहाथों पकड़ लिया। हालांकि जेई ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन टीम के आगे उनकी एक नहीं चली। कार की तलाशी लेने पर विजिलेंस की टीम को सात लाख 46 हजार की नकदी बरामद हुई, जबकि जेबे से 54 हजार रुपये मिले। ठेकेदार ने बताया, शनिवार को भी जेई को ट्रैप करने का प्रयास किया था, लेकिन वह साइड पर निकल गए थे। जेई को पकड़ कर विजिलेंस की टीम  सिविल लाइंस थाने ले गई, जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस घटना के बाद से सिचांई विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts