मकर संक्रांति पर अहमदाबाद पहुंचीं रानी मुखर्जी

अहमदाबाद। अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर चल रहे इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में उस वक्त खास उत्साह देखने को मिला, जब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी यहां अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचीं।
स्थानीय लोगों और प्रशंसकों के बीच रानी मुखर्जी ने न सिर्फ अपनी फिल्म का प्रचार किया, बल्कि सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं। इस खास मौके पर अहमदाबाद शहर की मेयर प्रतिभा जैन और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष देवांग दयानी भी मौजूद रहे। रानी मुखर्जी ने साबरमती रिवरफ्रंट पर 'मर्दानी 3' के पोस्टर वाली खास पतंग उड़ाई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आसमान में जब 'मर्दानी 3' की पतंग लहराई, तो वहां मौजूद दर्शकों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
रानी मुखर्जी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, ''मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर अपनी फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत करना मेरे लिए बेहद खास है। मुझे खुशी है कि 'मर्दानी' वाली पतंग उड़ाकर इस खूबसूरत उत्सव का हिस्सा बनी। आप सभी को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।''

No comments:

Post a Comment

Popular Posts