दूसरे दिन भी धधक रही ओएनजीसी कुएं की आग
- दिल्ली-मुंबई से बुलाई गई स्पेशल टीमनई दिल्ली (एजेंसी)।आंध्र प्रदेश के डॉ. बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिले में ओएनजीसी की मोरी-5 गैस कुएं से भयंकर धमाका हुआ है। सोमवार दोपहर से शुरू हुई यह आग मंगलवार को भी धधक रही है। लपटें आसमान को छू रही हैं और आसपास के इलाके काले धुएं से ढक गए हैं। रेजोल शहर के कुछ हिस्सों में घना काला धुआं छा गया है। भीषण आग के बाद लोगों में दहशत फैल गई है।
फायरफाइटिंग टीमें रातभर जुटकर काम करती रहीं। उनका ध्यान कुएं के मुहाने को ठंडा रखने और आग को पास के नारियल के बागानों तथा मछली तालाबों तक फैलने से रोकने पर है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दिल्ली से क्राइसिस मैनेजमेंट की एक विशेषज्ञ टीम आज सुबह पहुंच रही है। यह टीम वेल कंट्रोल ऑपरेशन की अगुवाई करेगी। फिलहाल फायरफाइटिंग टीम नरसापुरम से लाए गए हाई-प्रेशर पाइपों का इस्तेमाल कर रही है।
जिला प्रशासन ने कुएं के 1 किलोमीटर दायरे में सख्त 'नो-गो जोन' की पाबंदी लगा रखी है। इरुसुमांडा और आसपास के गांवों से करीब 600 लोग यानी 300 परिवारों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। 5 किलोमीटर के दायरे में लाउडस्पीकर से चेतावनी दी जा रही है कि लोग बिजली के उपकरण, गैस चूल्हा या कोई आग न जलाएं, क्योंकि हवा में ज्वलनशील गैस के होने की आशंका है।
गौरतलब है कि यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 12:20 बजे हुआ। पहले बंद पड़ी इस कुएं को प्रोडक्शन बढ़ाने के काम के दौरान फिर से शुरू किया जा रहा था। तभी अचानक दबाव बढ़ा और गैस के साथ कच्चे तेल का मिश्रण बाहर निकला। कुछ मिनट बाद ही यह आग पकड़ लिया।


No comments:
Post a Comment