नीले ड्रम वाली मुस्कान पर बनेगी वेब सीरीज, पोस्टर जारी

-ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर जनवरी को रिलीज होगी

-वेब सीरीज का नाम हनीमून से हत्या रखा गया है

मेरठ। नीले ड्रम वाली मुस्कान पर वेब सीरीज बनने जा रही है। इसका पोस्टर पर जारी कर दिया गया है। जी-5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पांच एपिसोड में जनवरी में रिलीज करेगा। जी-5के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से इसका पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें नीला ड्रम दिखाया गया है। साथ ही एक हाथ और सीमेंट का मलबा बाहर निकलता नजर आ रहा है। 

3 मार्च को मुस्कान ने अपने पति सौरभ की प्रेमी साहिल के साथ मिलकर चाकू से  गोद कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी के साथ चार मार्च को हिमाचल व उत्तराखंड में घूमने निकल गई थी। इसी दौरान सौरभ की भाई ने ब्रह्मपुरी थाने में हत्या की आशंका जताते हुए मुस्कान व साहिल के खिलाफ तहरीर दी थी। 17 मार्च को मुस्कान व साहिल घुमकर जब वापस लौटे तो पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। दोनों ने पूछताछ के दौरान जो बताया, उसे सुनकर पुलिस के भी रोंगटे  खड़े हो गए थे। दोनों सौरभ की हत्या करने के बाद शव का टुकड़ों में  काट कर नीले ड्रम में डाल दिया था और ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने छत से नीला ड्रम बरामद किया था और शव को ड्रम से बाहर निकालने के लिए उसे काटना पड़ा था, क्योंकि सीमेंट के घोल के कारण शव जम गया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुस्कान व साहिल को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। दोनों वर्तमान में जेल में है और मुस्कान ने जेल में रहते हुए ही दूसरी बेटी को जन्म दिया।

जनवरी में जी-5 पर जारी करेगा 

देश के इस चर्चित हत्याकांड पर ओटीटी प्लेटफार्म पर जी-5 वेब सीरीज बना रहा है। इसका पोस्टर भी जी-5 ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज किया है। पोस्टर में चर्चित नीला ड्रम दिखाया गया है, जिससे एक हाथ और सीमेंट मलबा से बाहर निकलता नजर आ रहा है। नीले ड्रम पर आधारित पांच एपिसोड वाली वेब सीरीज का नाम ‘हनीमून से हत्या,Why Women Kill’ रखा गया है। यह वेब सीरीज जनवरी के पहले सप्ताह रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts