1 फरवरी को रालोद का महिला सम्मेलन
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ द्वारा आगामी1 फरवरी 2026 को जनपद गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित महिला सम्मेलन के संबंध में राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय, मेरठ में एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी एवं बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रभारी ऋचा सिंह ने की। बैठक में राष्ट्रीय सचिव सोनिका आनंद द्वारा 1 फरवरी को आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन की रूपरेखा, उद्देश्य एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सभी पदाधिकारियों को दी गई।
इस अवसर पर महिला सम्मेलन को सफल, प्रभावशाली एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने को लेकर गहन चर्चा की गई तथा संगठनात्मक रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सुझाव प्राप्त किए गए।बैठक में राष्ट्रीय सचिव भावना यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष बीना सिंह, प्रदेश महासचिव उर्मिला चौधरी, प्रदेश सचिव सरला सिंह, प्रदेश सचिव सुनीता मलिक, मंडल अध्यक्ष नीलम तोमर एवं मेरठ जिला अध्यक्ष अंजू चौधरी , महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मरियम जिलानी सहित महिला प्रकोष्ठ की विभिन्न इकाइयों की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि आगामी महिला सम्मेलन को ऐतिहासिक एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने वाला बनाया जाएगा तथा अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।


No comments:
Post a Comment