दुर्गा सिंह ट्राफी फुटबॉल दिख रहे संघषपूर्ण मुकाबले
सोमवार को दोनो मैच का कोई फैसला नहीं हो सका , एक -एक प्राप्त किए
मेरठ। तोपाखाना फुटबॉल मैदान में फुटबॉल का रंग दिखाई दे रहा है। सोमवार को दो मैच खेले गये। लेकिन इस दाैरान काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। दोनो ही मैच में कोई निर्णय नहीं हो पाया।
पहला मैच एमवाईएफए एफसी व एमएफए एफसी के बीच तथा दूसरा मैच ई लाइट एफसी व रज्जन एफसी के बीच खेला गया l आज के पहले मैच में दोनों ही टीमों ने बहुत ही बेहतरीन खेल दिखाया और और दोनों ही टीमों को गोल करने के अच्छे अवसर मिले लेकिन दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई अंत में आज का पहला मैच बराबर रहा आज का दूसरा मैच ईलाइट एफ सी व रज्जन स्पॉटिंग के बीच खेला गया दूसरे मैच के पहले हॉफ के 20 वे मिनट में रंजन स्पोर्टिंग के पूर्व चौधरी ने पहला गोल करके अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया तथा मैच के 30 वे मिनट में ई लाइट एफ सी के आराध्य ने गोल करके मैच को बराबर कर दिया अंत में आज का दूसरा मैच भी एक-एक गोल से बराबर रहा


No comments:
Post a Comment