धर्म बेदा इंटरनेशनल स्कूल मे धूमधाम से मनाई गई बसन्त पंचमी 

मेरठ ।धर्म बेदा इंटरनेशनल स्कूल शास्त्रीनगर में बसंत पंचमी सुभाष चंद्र बोस जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान स्कूली ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम में डॉक्टर शिप्रा सक्सैना और और नीरजा सक्सेना द्वारा  सरस्वती पूजन और सुभाष चंद्र जयंती कार्यक्रम का आयोजन कराया गया और बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व बताया गया। सुभाष चंद्र जयंती के बारे में बताया ।बच्चों ने पतंग उड़ाई और बच्चों को सरस्वती पूजन कराया गया नीरजा सक्सेना ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा नारे लगवाए गए ।कार्यक्रम में सानवी काव्या सिद्धांत है अरनव मनस्वी तेजस माधव लक्ष्य  रियॉश तियॉश ऐश्वर्या अथर्व प्राप्ती सभी बच्चों ने मिलकर पार्क में पतंग उड़ाई। ईरा सक्सैना साक्षी गोस्वामी और नेहा बच्चों बच्चों के साथ मिलकर पतंग उड़ाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts