कोहरे और ज़हरीली हवा का कहर, जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त
घना कोहरा, भीषण ठंड और खतरनाक एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
बुलंदशहर। जनपद में घने कोहरे, कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। रविवार सुबह से ही आसमान में छाया घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। कोहरे के कारण दृश्यता सामान्य से बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया।
घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायात व्यवस्था पर देखने को मिला। मेरठ–बदायूं स्टेट हाईवे सहित प्रमुख मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए, जबकि कुछ वाहन चालकों ने हालात को देखते हुए अपने वाहन रोकना ही उचित समझा। सुबह के समय हाईवे पर लंबा जाम लगने की स्थिति भी बनी रही।
इसी के साथ वायु प्रदूषण ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। आज बुलंदशहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 423 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इस स्तर की जहरीली हवा से सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने आंखों में जलन, सांस फूलने और सिरदर्द जैसी समस्याओं की शिकायत की है।
डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के हालात में लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए और मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए। वहीं प्रशासन ने भी वाहन चालकों से सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।
घना कोहरा, भीषण सर्दी और खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई बुलंदशहर के लिए गंभीर चेतावनी बन चुका है। यदि मौसम और प्रदूषण की स्थिति ऐसी ही बनी रही, तो आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।


No comments:
Post a Comment