मेरठ में रद्द हुआ नगर निगम का कार्यकारिणी चुनाव आज

बागी पार्षद संजय सैनी इस बार भी लड़ रहे चुनाव,भाजपा पहले प्रत्याशियों पर ही खेलेगी दांव

 मेरठ। मेरठ नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव शनिवार को शास्त्री नगर के सेक्टर दो स्थित पार्क में कराया जा रहा है । यह चुनाव पिछली बार 17 नवंबर को कराया गया था, हालांकि बाद में हंगामे के चलते इसका परिणाम सफल नहीं निकला था और भाजपाइयों द्वारा विरोध कर तथा चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाने के साथ-साथ चुनाव को रद्द कर दिया गया था ।

पिछले चुनाव में खूब हुआ था बवाल

17 नवंबर को हुए नगर निगम की कार्यकारिणी चुनाव में नामांकन प्रक्रिया से लेकर वोटिंग काउंटिंग और बाद में नतीजा की घोषणा तक जमकर विवाद हुआ था। इसके बाद राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के साथ भाजपा कार्यकर्ता जमकर हंगामा किया था । इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों पर चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव को रद्द कर दिया था।

बागी पार्षद इस बार फिर मैदान में

वार्ड 50 से भाजपा पार्षद संजय सैनी जिनके कार्यकारिणी चुनाव में 17 नवंबर को नामांकन करने के बाद काउंटिंग के समय विरोध हुआ था। इन्हीं के कारण चुनाव रद्द हुआ था, इस बार फिर से मैदान में है उन्होंने जिस दिन चुनाव रद्द हुआ था उसी दिन ऐलान कर दिया था कि जब भी कार्य करने का चुनाव होगा वह इस चुनाव को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे चाहे उन्हें पार्टी लड़ाई चाहे उन्हें खुद लड़ना पड़े।

छह सदस्य चुने जाने हैं

कार्यकारिणी चुनाव में 6 पार्षद निगम की कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुने जाने हैं इसको लेकर भाजपा ने भी अपने पार्षद मैदान में उतरे हैं तो विपक्ष के पार्षद भी अपनी ताल ठोक रहे हैं इसके साथ ही संजय सैनी भी मैदान में है। हालांकि भाजपा ने अपने प्रत्याशी पहले वाले ही रखे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts