बदायूं में दरोगा को आया हार्ट अटैक, मौत

 सिपाही देते रहे सीपीआर, नहीं बच सकी जान
बदायूं (एजेंसी)।बदायूं के उझानी कोतवाली में तैनात दरोगा कुंवरपाल सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह सोमवार की सुबह मृत किशोरी के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के सिलसिले में शहर आए थे। पोस्टमॉर्टम हाउस से सिविल लाइंस थाने के सामने एक दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद जब वह उठकर चले तो अचानक गिरकर बेहोश गए। उनकी हालत देख लोग हैरान रह गए।  

साथी सिपाही ने तुरंत दरोगा को सीपीआर दिया। वहां मौजूद लोग भी मदद में जुट गए, लेकिन उनकी सांसें नहीं लौट सकीं। दरोगा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरोगा की असमय मौत होने से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस अफसर जिला अस्पताल पहुंच गए।  
जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय दरोगा कुंवरपाल सिंह मूल रूप से बुलंदशहर के रामघाट के रहने वाले थे। उनका परिवार चंदौसी में रह रहा है। कुंवरपाल सिंह उझानी कोतवाली में तैनात थे। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराने के सिलसिले में दरोगा कुंवरपाल व सिपाही शहर आए थे। ठंड अधिक होने के कारण दरोगा चाय पीने चले गए, जहां अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही पलों में उन्होंने दम तोड़ दिया।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts