असम में तड़के भूकंप के झटके, तीव्रता 5.1
मोरीगांव (एजेंसी)।असम में सोमवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई गई है। नेशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर मोरीगांव ज़िले में दर्ज किया गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि भूकंप की गहराई ज़मीन के भीतर लगभग 50 किलोमीटर थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, फिलहाल किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों से लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि स्थिति सामान्य बनी हुई है।
.jpg)

No comments:
Post a Comment