सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का कराये पालन, नियमों का उल्लंघन करने वालो पर की जाये  कार्यवाही- डीएम 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक

 मेरठ । शनिवार को  तहसील सभागार तहसील मेरठ में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गयी। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में रखे गये प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक में जिलाधिकारी ने अवैध डग्गामार वाहनों की चैकिंग कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निर्देशित किया गया कि कोहरे के दृष्टिगत सडकों पर रिफ्लेक्टर, कैटस आई लगाए जाने की कार्यवाही की जाए। संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि विगत एक वर्ष में सडक दुर्घटनाओ के कारणो का पता लगाते हुये आवश्यक कार्यवाही करते हुये उसकी रिपोर्ट प्रेषित की जाये। सडक पर अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु कार्यवाही की जाये। होल्डिंग ऐरिया को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

नगर निगम एवं संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि अवैध यूनिपोल को चिन्हित कर उनको हटाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा के सभी मानको का पालन कराया जाये तथा नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही की जाये। अवैध रूप से खडे वाहनो को हटाने हेतु हाईवे पैट्रोलिग को और अधिक प्रभावी बनाये जाये तथा आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की जाये। चौराहे तथा अन्य मार्गों पर अवैध कट को बंद कराने की कार्यवाही की जाये। 

इस अवसर पर सीएमओ डा. अशोक कटारिया, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सत्येन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व संबंधित संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts