ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की रोमांचक मैच में एक विकेट से जीत
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेवन के बीच मैच खेला गया। इसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीत प्राप्त की।
मेरठ इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसमें समीर ने 42, हमजा ने 40, विपुल ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में ऋषभ की ओर से देव शर्मा ने तीन, शिव ने तीन, आयुष ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर एक विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से खुशी ने 43, दक्ष ने 35, आरिश ने 37, उमंग ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में हिमांशु ने तीन, कबीर ने तीन, आरव ने तीन विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया एकेडमी की ओर से जल्द ही 14वे हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment