नितिन नवीन निर्विरोध चुने गए बीजेपी अध्यक्ष
45 की उम्र में पार्टी की संभाली कमान
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नवीन को निर्विरोध चुना है। रिटर्निंग ऑफिसर लक्ष्मण ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नवीन के पक्ष में कुल 37 नामांकन पत्र फाइल किए गए, सभी वैध पाए गए।
नितिन नवीन के नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया। नामांकन के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिग्गज मौजूद रहे, जिनमें पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और किरेन रिजिजू शामिल थे।इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और कई अन्य राज्यों के नेताओं ने भी नितिन नवीन के लिए समर्थन जताते हुए अतिरिक्त नामांकन प्रस्तुत किए। इस पूरी प्रक्रिया ने नए अध्यक्ष के व्यापक समर्थन को दर्शाया।नितिन नवीन 45 वर्ष की उम्र में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की कमान संभाल रहे हैं और उनके नेतृत्व की प्रत्याशित दिशा पर अब सबकी नजरें टिकी हैं।


No comments:
Post a Comment