मनरेगा के सापेक्ष केंद्र की 'जी राम जी' योजना का विरोध शुरू
मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुरू हुए अभियान के तहत रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने 100 दिन के चुनावी संग्राम के अंतर्गत मनरेगा को लेकर गांव गांव में चौपालों का आयोजन किया गया।
मेरठ ब्लॉक के ग्राम बहादुरपुर में ग्राम प्रधान राम भजन व मोहद्दीनपुर में डॉ. जहूर सिंह के नेतृत्व में चौपाल आयोजित हुई। इन चौपालों में पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल व ज़िला अध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीण भारत की योजना थी जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मज़दूर तबके को रोज़गार प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि इस सरकार द्वारा मनरेगा का सिर्फ नाम नहीं बदला इस योजना में ही ऐसे बदलाव किए गए जो आने वाले समय में इस पूरी योजना को ही खत्म कर देंगे। अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस सरकार की मंशा किसान व मज़दूर विरोधी है तथा यह सरकार सिर्फ लोगों को धर्म के नाम पर उलझा रही है। मीडिया प्रभारी सय्यद आमिर रज़ा ने कहा कि ये सरकार युवाओं, किसानों और मज़दूर विरोधी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा जा रहा है। इस अवसर पर अर्पित अग्रवाल, अरुण कौशिक, सय्यद आमिर रज़ा, योगी जाटव, ठाकुर तेजवीर सिंह, तरुण शर्मा, कामेश रतन, उमर दराज़ और साकिब कुरैशी मुख्य रूप से मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment