जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी और ऋषभ रेड ने जीते मैच

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर रविवार को 14वे हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनियर वर्ग के दो मैच हुए। इसमें गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड ने मैच जीते। 

पहले मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। इसमें अरनव ने 49, खुशी ने 39, सहल ने 40 और अर्शदीप ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में सुभान ने 2, शिव ने 3, अभिजीत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बनाए। इसमें सुभान ने 40, समीर ने 38, अभिजीत ने 35 और उमंग ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में कुणाल और वैभव ने तीन तीन विकेट और हिमांशु ने 2 विकेट लिए। 

दूसरे मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 161 रन बनाए। इसमें भाविक ने 44, मन्नू ने 38, आयुष ने 34, सार्थक ने 31 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अरहान ने तीन, अब्दुल अहद ने दो, अभय ने दो, रिहान ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने 17.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए और 3 विकेट से मैच जीता। टीम की ओर से रिहान ने 47, आयुष ने 40, विपुल ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में देव, केशव और अर्जुन ने दो दो विकेट लिए। मैच से पूर्व जूनियर वर्ग के टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट  पंडित आनंद कश्यप ने किया। इस मौके पर रजनीश कौशल, पूजा कुमारी, रजनी, राहुल सिंह, रोहित कुमार आदि रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि सोमवार को चार मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts