नेशनल गेम्स का हिस्सा बनेंगीं सोफिया की आयुषी, तनिष्का और सौम्या
तीनों छात्राओं का अंडर-17 सीआईएससीई बास्केटबॉल टीम में चयन
मेरठ। सोफिया गर्ल्स स्कूल की तीन छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह तीनों छात्राएं नेशनल गेम्स का हिस्सा बनने जा रही हैं। आयुषी, तनिष्का और सौम्या तीनों बास्केटबॉल की खिलाड़ी हैं और इनका चयन एसजीएफआई नेशनल गेम्स के लिए सीआईएससीई की बास्केटबॉल टीम में हुआ है।
ज़िला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मिर्ज़ा शहबाज बेग ने बताया कि पिछले साल अक्तूबर में गोरखपुर में आयोजित सीआईएससीई बास्केटबॉल नेशनल्स में सोफिया गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीआईएससीई इंडिया बास्केटबॉल टीम में जगह बनाई है। ये तीनों खिलाड़ी 12 से 16 जनवरी तक स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ में आयोजित '69वीं नेशनल स्कूल खेलों' चैंपियनशिप में भी सीआईएससीई का प्रतिनिधित्व करेंगी। सोफिया गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मीना ने आयुषी, तनिष्का और सौम्या के साथ प्रशिक्षक मिर्जा अदन को भी बधाई दी। उधर कोच अदन मिर्जा ने बताया कि सोफिया स्कूल से 2025-26 में कुल 12 खिलाडियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन, सचिव मिर्जा शाहबाज बेग और अंतरराष्ट्रीय कोच अमरजीत सिंह ने तीनों खिलाडियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।


No comments:
Post a Comment