एमवाईएफए एफसी को स्पोर्टन क्लब ने 3-0 दी मात
विरोधी टीमों पर गोल करने के लिए बहा रहे पसीना
मेरठ। तोपखाना फुटबॉल ग्राउंड पर दुर्गा सिंह ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता में टीमें अगले चरण पहुंचने के लिए पसीना बहा रहा है। रविवार को प्रतियोगिता में 4 मैच खेले गए । पहले मैच में स्पोर्टन एफसी दूसरे मेरठ स्पोर्टिग बनाम जैनेक्स का मैच बराबरी पर छूटा तीसरे मैच में चंदा स्पोटर्स क्बल ने 2-0 से विजय प्राप्त की। आखिरी मैच में एलिट बनाम अजैक्स का मैच बराबरी पर छूटा
पहले मैच में स्पार्टन क्लब ने 3-0 से विजय हासिल की । स्पार्टन एफसी की ओर से पहला गोल अभिषेक ने दूसरा गोल कुणाल ने और तीसरा गोल हर्ष ने किया । दूसरा मैच मेरठ स्पोर्टिंग व जैनेक्स एफसी के बीच खेला गया इस मैच में मेरठ स्पोर्टिंग ने जेनेक्स एफसी पर पूरा दबाव बनाए रखा । दूसरे मैच के पहले हॉफ का खेल बराबर रहा तथा मैच का दूसरा हॉफ का खेल बहुत ही रोमांचक रहा दोनों ही टीमों ने गोल के बहुत अच्छे अवसर बनाए लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई । अंत में यह मैच बराबर रहा। तीसरे मैच के 10 वे मिनट में चंदा क्लब के वारिस ने अपनी टीम का पहला गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया ।चंदा क्लब के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छे मौके बनाएं मैच के दूसरे हॉफ के 30 वे मिनट में वरुण भटनागर ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया अंत में यह मैच चंदा क्लब ने दो जीरो से जीत लिया। चौथा मैच अजेक्स और एलिट एफसी के बीच खेला गया आज का आखिरी मैच भी बहुत ही रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा मैच का पहला हाफ बराबरी पर रहा मैच में दोनों ही टीमों ने अच्छा तालमेल दिखाया मैच के अंतिम चरण में ईलाइट ने ताबड़तोड़ हमले किए । लेकिन कोई फैसला न हो सका।


No comments:
Post a Comment