शादी के बाद क्रिएटिव पार्टनर बने सारा और कृष, शुरू किया प्रोडक्शन हाउस

मुंबई । हाल ही में शादी के बंधन में बंधे कृष पाठक और अभिनेत्री सारा खान अब प्रोफेशनल पार्टनर भी बन चुके हैं। दोनों अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर चुके हैं और साथ मिलकर कई क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। दोनों अभी एक फीचर फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इसके अलावा, अलग-अलग जॉनर के चार गाने भी बना रहे हैं, जिसे रचनात्मक बनाने के लिए वे लगे हुए हैं। साथ ही लाइव शो के लिए वे कई शहरों में परफॉर्म भी कर रहे हैं। सारा ने बताया कि सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है एक्शन-कॉमेडी फिल्म, जिसकी शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। यह फिल्म उनके अपने बैनर तले बनेगी और इसमें कई कलाकार होंगे। सारा और कृष खुद भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे।
सारा ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस बनाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वे लाइफ पार्टनर हैं और पार्टनर के साथ काम करने का अनुभव भी शानदार है। उन्होंने कहा, "हम इसी तरह अपनी जिंदगी के कई तार जोड़ते हुए साथ बना रहे हैं। हमें एक-दूसरे के काम करने का तरीका बहुत पसंद है, मैं कृष की क्रिएटिविटी की फैन हूं। वास्तव में कृष का दिमाग कमाल का है, उनके पास पहले से कई तैयार प्रोजेक्ट्स हैं।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts