ज्वालागढ़ सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार की मुख्यमंत्री से मुलाकात
सीएम की ओर से न्याय और सहयोग का मिला आश्वासन
मेरठ। ज्वालागढ़ क्षेत्र में हुए सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार ने प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री नरेन्द्र कश्यप के साथ बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास संख्या-5, कालिदास मार्ग, शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान पीड़ित परिवार के सदस्य— मृतक की बहन सुश्री आरती कश्यप, दीपांशी कश्यप, इन्द्रपाल कश्यप, नरेश कश्यप, रामकुमार कश्यप सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे। भेंट के अवसर पर पीड़ित परिवार ने माननीय मुख्यमंत्री जी को सोनू कश्यप हत्याकांड से संबंधित समस्त घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा इस जघन्य अपराध में शामिल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें कठोरतम दंड दिलाने की मांग की।
पीड़ित परिवार की मुख्य सदस्य एवं मृतक की बहन सुश्री आरती कश्यप ने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति और आजीविका की समस्या का उल्लेख करते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने तथा आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी रखी।
उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने घटना के समय से ही पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहकर निरंतर सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने न केवल प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के लिए प्रयास किए, बल्कि आज स्वयं पीड़ित परिवार को माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलवाकर दोषियों को सजा दिलाने एवं परिवार को न्याय और सहायता दिलाने की मजबूत पहल की।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री नरेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में आए पीड़ित परिजनों से संवेदनशीलता के साथ मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस जघन्य अपराध में कोई भी दोषी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस घटना के संबंध में थाना सरधना में एफआईआर संख्या 0009/2026, धारा 103(1) एवं 238 भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) 2023 के अंतर्गत पंजीकृत की गई थी। प्रारंभ में विवेचना थाना सरधना के माध्यम से की जा रही थी, किंतु पीड़ित परिवार द्वारा विवेचक पर अविश्वास व्यक्त किए जाने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ द्वारा विवेचना अधिकारी को बदलते हुए जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है, जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित हो सके।
पीड़ित परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अपने निजी स्तर से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की, जिससे परिवार को तत्काल राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री से भेंट के उपरांत मृतक सोनू कश्यप की बहन सुश्री आरती कश्यप सहित पीड़ित परिवार संतुष्ट एवं आश्वस्त नजर आया। पीड़ित परिजनों ने विश्वास जताया कि उन्हें मुख्यमंत्री एवं मंत्री नरेन्द्र कश्यप के सहयोग से न्याय अवश्य मिलेगा और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी।
साथ ही पीड़ित पक्ष सुश्री आरती कश्यप ने कहा कि मेरे भाई सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर आंदोलन कर रहे सभी लोगों से अपील की कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्हें पूरा विश्वास हो गया है कि न्याय मिलेगा, इसलिए अब किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन या आंदोलन न किए जाएं, जिससे आम जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े। इस मौके पर एडवोकेट| रामकुमार कश्यप|,नरेश कश्यप|,इन्द्रपाल कश्यप| आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment