रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम एवं स्मार्ट एनजीओ की पहल से कमालपुर गांव में सफल टीकाकरण अभियान

मेरठ।रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की टीम ने स्मार्ट एनजीओ के सहयोग से ग्राम कमालपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों से संवाद कर तथा सहायक नर्स दाई के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरे गांव में एक व्यापक टीकाकरण अभियान का सफल आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों एवं ग्रामीणों को समय पर टीकाकरण के महत्व से अवगत कराना और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना था।

इस कार्यक्रम में रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम के विभागाध्यक्ष आरजे हुसैन, आरजे प्रयास, आरजे आदेश एवं आरजे आशीष ने मुख्य भूमिका निभाई। रेडियो टीम ने गांव के लोगों से सीधे संवाद कर टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया और सभी को निडर होकर टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया।

इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विषु गुप्ता का विशेष एवं सराहनीय सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग से स्वास्थ्य कर्मियों, स्मार्ट एनजीओ और रेडियो टीम के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हुआ, जिससे पूरे गांव में टीकाकरण कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सका।

रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम एवं स्मार्ट एनजीओ का यह संयुक्त प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और जन-स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts