एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, 6 वाहिनी के कंमानडेंट सचिन्द्र पटेल ,सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी पदोन्न्त
एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने तीनों अधिकारियों को लगाए स्टार लगाए
मेरठ। मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ,6 वाहिनी पीएसी सचिन्द्र पटेल व सहारनुपर एसएसपी आशीष तिवारी को प्रमोशन डीआईजी पद के लिए हो गया है। तीनो अधिकारियों को एडीजी ज़ोन भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने उनके कंधों पर डीआईजी रैंक के स्टार और कॉलर बैंड लगाए।
अधिकारियों ने डॉ. ताड़ा ,सचिन्द्र पटेल व आशीष तिवारी को बधाई दी। उन्होंने डॉ. ताड़ा के कार्यकाल में अनुशासित पुलिसिंग, बेहतर कानून व्यवस्था और जनहित को प्राथमिकता देने की सराहना की। अधिकारियों ने उनकी उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता, संवेदनशील मामलों में त्वरित निर्णय और आम जनता के प्रति सकारात्मक रवैये को भी रेखांकित किया।
पदोन्नति के बाद डॉ. विपिन ताड़ा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए नई जिम्मेदारी और चुनौती है। डॉ. ताड़ा ने भविष्य में भी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का विश्वास दिलाया।इस मौके पर पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment