नए साल पर 12 करोड़ की शराब पी गए मेरठवासी
जश्न के लिए 25 अस्थायी लाइसेंस, सालभर में 1300 करोड़ पहुंचा कारोबार
मेरठ। मेरठ में नए साल के जश्न के दौरान शराब की रिकॉर्ड खपत सामने आई है। 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को शहर में करीब 12 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई। इस अवसर के लिए आबकारी विभाग की ओर से 25 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे। जश्न के बीच सरकार को भी बड़े पैमाने पर राजस्व प्राप्त हुआ।
शहर के होटल, रेस्टोरेंट और पार्टी स्थलों पर नए साल 2025 का धूमधाम से स्वागत किया गया। विभिन्न आयोजनों में लोगों ने संगीत, डांस और जश्न के साथ नए साल का आनंद लिया। इन आयोजनों में शराब की बिक्री भी सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक रही।
जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में वर्तमान में शराब की कुल 186 कंपोजिट दुकानें संचालित हैं। इसके अलावा 189 देसी शराब की दुकानें, 7 मॉडल शॉप और 7 प्रीमियम दुकानें भी हैं। जिले में 31 बार लाइसेंस जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक जिले में शराब के माध्यम से कुल 1300 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। नए साल के जश्न के दौरान हुई भारी बिक्री ने इस आंकड़े में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
आबकारी विभाग के अनुसार, त्योहारी और विशेष अवसरों पर शराब की खपत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे सरकारी राजस्व में भी इजाफा हो रहा है।


No comments:
Post a Comment