'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया इतिहास, 40वें दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई

 अब तक फिल्म ने 863 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया 

मुबंई।  रणवीर बने हिंदी सिनेमा के सुल्तान'धुरंधर' ने रणवीर सिंह को हिंदी सिनेमा का सुल्तान बना दिया है। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40वें दिन वो कलेक्शन किया है जो अभी तक कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं कर सकी है।

बॉक्स ऑफिस पर जहां आजकल फिल्मों का सफर तीन दिन में खत्म हो जा रहा है। वहीं धुरंधर ऐसी मील का पत्थर बनी हुई है कि इसे 40 दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नोट बरसने बंद ही नहीं हो रहे हैं। इस तरह रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' बॉलीवुड में नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अब यह छठे हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म बन गई है। जियो स्टूडियोज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया, जिसमें बताया गया कि 39 दिन में भारत में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 860.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि 40वें दिन 2.90 करोड़ की कमाई हुई. कुल मिलाकर, फिल्म ने 863 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह दिन 40 की सबसे ऊंची कमाई का रिकॉर्ड है.

हिंदी सिनेमा की सरताज बनी धुरंधर

धुरंधर पहले ही सभी समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का ताज पहन चुकी है. धुरंधर अब भी थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपने असाधारण सफर में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ रही है. 40वें दिन (मंगलवार) को भारत में इसने 2.90 करोड़ नेट कलेक्शन किया, जो हिंदी फिल्मों के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दिन 40वें दिन का कलेक्शन है. 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts