हिंदुओं की कत्लगाह बना बांग्लादेश

 अब किराना व्यवसायी को घोंप दिया चाकू, 24 घंटे में एक दूसरी हत्या

 बांग्लादेश । बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों की ताबड़तोड़ हत्या का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में लगातार दूसरे हिंदू युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतक की पहचान मणि चक्रवर्ती के रूप में हुई है, जो नरसिंदी ज़िले के चारसिंदुर बाजार में किराने की दुकान चलाते थे।

 बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक समुदार पर अत्याचार का सिलसिला जारी है। यहां जारी अशांति के बीच हिंदू समुदाय के लोगों की एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं। इस बार मणि चक्रवर्ती नाम के शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मणि चक्रवर्ती नरसिंदी जिले के चारसिंदुर बाजार में किराने की दुकान चलाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार रात को वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।  

हमला पलाश उपजिले के एक व्यस्त बाजार में हुआ। हमले में मणि चक्रवर्ती को गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में या अस्पताल पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई विस्तृत बयान नहीं आया है। लगातार हो रहे ऐसे हमलों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या

इससे पहले 5 जनवरी को जेसोर जिले के मोनिरामपुर उपजिला स्थित कपालिया बाजार में राणा प्रताप बैरागी नाम के हिंदू शख्स की हत्या कर दी गई थी। घटना के समय मौजूद लोगों के मुताबिक शाम करीब पौने 6 बजे अज्ञात हमलावरों ने राणा प्रताप बैरागी पर अचानक गोलियां चला दीं। गोली लगते ही राणा प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई. वह बाजार में सामान्य काम से मौजूद थे, तभी यह हमला हुआ. 45 वर्षीय राणा प्रताप बैरागी के केशवपुर उपजिला के अरुआ गांव के रहने वाले थे. वह तुषार कांती बैरागी के बेटे थे।24 घंटे में बांग्लादेश में हिंदू की दूसरी हत्या है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts