कपसाड़ कांड

 हत्यारोपी पारस 14 दिन की जेल में, बेटी ने कोर्ट में कहा— "मां को मारकर जबरन ले गया"

मेरठ। जिले के कपसाड़ गांव में दलित महिला सुनीता की हत्या और उसकी बेटी रूबी के अपहरण के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, पारस ने 8 जनवरी की सुबह रूबी को गांव के बाहर से अगवा किया था। आरोप है कि विरोध करने पर उसने रूबी की मां सुनीता की बलकटी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने पारस और रूबी को शनिवार को हरिद्वार से बरामद किया और देर रात मेरठ लाकर पूछताछ की।

रूबी को रविवार दोपहर एसीजेएम-2 नम्रता सिंह की कोर्ट में पेश कर उसका बयान दर्ज कराया गया। इसके बाद उसे वन-स्टॉप सेंटर (आशा ज्योति केंद्र) भेजा गया। रूबी ने पारस के खिलाफ बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उसे जबरन अगवा किया गया और उसकी मां की हत्या के बाद उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई।

 शाम को पारस को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पारस ने खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया कि रूबी अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी और उनका रिश्ता दो साल से है। कोर्ट ने पारस का हत्या और अपहरण में रिमांड मंजूर करते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के समय केवल पारस ही मौके पर था और जिस सुनील का नाम सामने आया था, उसकी घटना में कोई भूमिका नहीं थी। हरिद्वार में पारस और रूबी का फोटो मिलने के बाद पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया।

वहीं, मृतक सुनीता की बहन माया देवी परिवार सहित धरने पर बैठ गईं, आरोप लगाते हुए कि पुलिस ने उन्हें पीड़ित परिवार के घर जाने से रोका। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे।यह मामला मेरठ में सामाजिक और सुरक्षा मामलों में गंभीर चिंता पैदा कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts