युवती का इंस्टाग्राम पर रिवालवर के साथ डांस का विडियों वायरल-

मेरठ।  मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर एक युवती का हाथ में रिवालवर लेकर डांस करते हुए का वीडियों सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायल वीडियों में युवती रिवालवर लेकर एक गाने पर डांस करते हुए नगर आ रही है। विडियों सामने आने के बाद पुलिस मामले की और युवती की तलाश में जुटी है। 

रविवार को  इंस्टाग्राम पर युवती के द्वारा हाथ में रिवालवर लेकर म्यूजिक पर डांस करते हुए एक वीडियों वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में गुलाबी रंग की टी/ार्ट और सफेद रंग का दुप्पटा पहने एक युवती हाथ में रिवालवर लेकर डांस कर रही है। वीडियों सोसल मिडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। चर्चा है कि युवती पूर्व के एक मामले में एक पुलिस अधिकारी पर कोर्ट के द्वारा मुकदमा दर्ज करा चुकी है। बताया गया कि युवती पहले कई मामलों में चर्चित रह चुकी है और रंगदारी के एक मामले में जेल भी जा चुकी है। वहीं पुलिस मामला सामने आने के बाद वीडियों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वायरल विडियों में दिखने वाली युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि वायरल वीडियों की जांच की जा रही है युवती के पूर्व के अपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts