एनएच-09 पर चलती बस बनी डिलीवरी रूम
महिला ने बच्ची को दिया जन्म,
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे (NH-09) पर एक अद्भुत और सुखद घटना सामने आई है। मुरादाबाद की ओर जा रही एक चलती रोडवेज बस उस समय 'डिलीवरी रूम' में तब्दील हो गई जब एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा (Labor Pain) शुरू हो गई। बस में सवार अन्य महिलाओं और परिचालक की सूझबूझ से महिला ने सुरक्षित रूप से एक नन्हीं बच्ची को जन्म दिया। रोडवेज के अधिकारियों ने बस स्टाफ की तारीफ की।
महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही बस गढ़मुक्तेश्वर और जोया के बीच NH-09 पर पहुँची, महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। बस में अफरा-तफरी का माहौल बनने के बजाय, बस के परिचालक (Conductor) और चालक ने मानवता दिखाई। बस में सवार अन्य महिला यात्रियों ने तत्काल मोर्चा संभाला और कपड़े व चद्दरों की मदद से बस के भीतर ही एक अस्थाई पर्दा बनाया।अस्पताल पहुँचने से पहले ही, चलती बस में सुरक्षित प्रसव हुआ और महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बस में मौजूद यात्रियों ने तालियां बजाकर इस खुशी का स्वागत किया।
जैसे ही बच्ची का जन्म हुआ, चालक ने बिना समय गंवाए बस को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की ओर मोड़ दिया।अस्पताल पहुँचते ही स्वास्थ्य कर्मियों ने जच्चा और बच्चा दोनों को भर्ती किया। डॉक्टरों के अनुसार, वर्तमान में माँ और बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। मुरादाबाद डिपो के अधिकारियों ने बस स्टाफ की इस तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है।


No comments:
Post a Comment