ब्राह्मण समाज ने मालवीय जयंती मनाई

वक्ताओं ने मदन मोहन मालवीय को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया

मेरठ।भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर युवा ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक हो गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

युवा ब्राह्मण समाज संगठन (ट्रस्ट) मेरठ मंडल की ब्रह्मपुरी इकाई के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरप. पाठक ने की, जबकि मंच संचालन अजय शर्मा और कुलदीप नारायण शर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।वक्ताओं ने मालवीय जी के जीवन और उनके शिक्षा, राष्ट्र निर्माण व सामाजिक विकास में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मालवीय जी के विचार आज भी समाज और विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

कार्यक्रम में मालवीय जी की बहुआयामी प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए पाँच प्रमुख क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें विधि, शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तित्व शामिल रहे।

सम्मानित किए गए प्रमुख क्षेत्र और व्यक्तित्व

वकालत के क्षेत्र में हरिओम शर्मा , शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. वीके गौतम, देवेश चंद्र शर्मा, डॉ. रविकांत शर्मा (सरल), डॉ. रोशन मिश्रा, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सौरभ तिवारी, पत्रकारिता के क्षेत्र में रवि प्रकाश तिवारी, रवि शर्मा और सामाजिक क्षेत्र में रजनीकांत शर्मा, परिवहन विभाग के आरआई अजय तिवारी को सम्मानित किया गया।

इनके अलावा खेल और अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं और प्रतिभाओं को भी मंच पर सम्मान प्रदान किया गया जिनमें अवनी कौशिक, अहाना शर्मा, प्रांजल शर्मा, आदित्य वत्स, इशिका शर्मा और अनमोल वशिष्ट शामिल रहे।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विमल शर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व प्राचार्य डॉ. वीके गौतम सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे महापुरुषों के आदर्शों को अपना कर ही समाज और राष्ट्र को नई दिशा दी जा सकती है।

मंडल अध्यक्ष कुुलदीप शर्मा ने कहा की इस आयोजन का उद्देश्य पूरे ब्राह्मण समाज और देश को समझाना है कि मदन मोहन मालवीय जी ने कितना त्याग किया। समाज के लिए क्या योगदान दिया। आज जरूरत है कि हम आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति, संस्कार और महापुरुषों के विचारों से जोड़ें। पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जीवन हर युवा के लिए प्रेरणा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र शर्मा, व्यापारी नेता पुनीत शर्मा, समाजसेवी सौरभ दिवाकर शर्मा, आनंद शर्मा, सौरभ शर्मा, मनीष शर्मा, गिरीश भारद्वाज, ललित शर्मा, पीके पचौरी, सुरेंद्र शर्मा, भूषण शर्मा राजू शर्मा,राजीव कौशिक, डॉ. मनोज शर्मा, पं गणेश दत्त, मधुकर कौशिक आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts