पेपर मिल से फैल रहा प्रदूषण:लोग बीमार हो रहे
जूते-चप्पल और प्लास्टिक जलाने से ग्रामीणों में आक्रोश
मेरठ। सैनी गांव और आसपास के क्षेत्रों में देवप्रिया पेपर मिल, आनंद पेपर मिल और डुप्लेक्स पेपर मिल से फैल रहे प्रदूषण के विरोध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने इन पेपर मिलों द्वारा कचरा जलाने पर गंभीर चिंता जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि मिलों में जूते, चप्पल और प्लास्टिक जैसे अपशिष्ट जलाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में जहरीला धुआं फैल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पेपर मिलों से निकलने वाले धुएं और प्रदूषक तत्वों के कारण आसपास का वातावरण लगातार दूषित हो रहा है। इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। क्षेत्र में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में सांस की बीमारियां, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं।
बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद मिल प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने मांग की कि प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए और पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो वे प्रशासन से शिकायत करने के साथ-साथ आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे।


No comments:
Post a Comment