रोबोटिक गायनेकोलॉजी ऑन्कोलॉजी सर्जरी, महिलाओं के कैंसर इलाज में बढ़ती प्रिसिशन और आराम
मेरठ: भारत में गर्भाशय, सर्वाइकल, ओवरी, वल्वा और वेजाइना से जुड़े कैंसर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां शुरुआती पहचान जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाती है, वहीं कैंसर सर्जरी के तरीकों में भी तेज़ी से प्रगति हुई है। इसी प्रगति का एक अहम हिस्सा है रोबोटिक-असिस्टेड गायनेकोलॉजी ऑन्कोलॉजी सर्जरी, जिसका उद्देश्य है अधिक प्रिसिशन, बेहतर सुरक्षा और तेज़ रिकवरी प्रदान करना।
यह तकनीक सर्जन को रिप्लेस नहीं करती, बल्कि उनकी क्षमता को बढ़ाती है। हाई-डेफिनिशन 3D विज़न, मैग्निफिकेशन और बारीक मूवमेंट्स करने वाले इंस्ट्रूमेंट्स गहरी या कॉम्प्लेक्स पेल्विक सर्जरी को सुरक्षित और सटीक बनाते हैं, जिससे आसपास के टिश्यू को कम नुकसान होता है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (गायनी व रोबोटिक सर्जरी) विभाग की प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. कनिका गुप्ता ने बताया कि “रोबोटिक सर्जरी की सबसे बड़ी खासियत इसका मिनिमली इनवेसिव होना है, जिसमें छोटे चीरे लगाए जाते हैं। इससे ब्लड लॉस कम होता है, दर्द और कॉम्प्लीकेशन्स घटती हैं, और घाव से जुड़ी समस्याओं का जोखिम भी कम रहता है। बेहतर विज़ुअल क्लैरिटी मिलने से ट्यूमर मार्जिन और लिम्फ नोड्स को अधिक सटीकता से पहचानना संभव होता है। यही कारण है कि मरीजों का हॉस्पिटल स्टे छोटा होता है और वे जल्दी अपनी दिनचर्या में लौट पाते हैं। यह तकनीक मोटापा, डायबिटीज़, पहले से की गई पेट की सर्जरी या अन्य मेडिकल समस्याओं वाली महिलाओं के लिए भी खासतौर पर फायदेमंद होती है। सर्जरी के बाद यदि एडजुवेंट थेरेपी की ज़रूरत हो, तो उसे जल्दी शुरू किया जा सकता है।“
यह सर्जरी एंडोमेट्रियल (गर्भाशय) कैंसर, शुरुआती स्टेज की सर्वाइकल कैंसर, चुनिंदा ओवरी कैंसर, कॉम्प्लेक्स पेल्विक मासेज़ और कुछ मामलों में रिकरेंट कैंसर में मददगार हो सकती है। हालांकि हर मरीज को रोबोटिक सर्जरी की जरूरत नहीं होती। इसका चुनाव कैंसर के स्टेज, फैलाव, महिला की हेल्थ कंडीशन, ट्यूमर के प्रकार और मल्टीडिसिप्लिनरी टीम की सलाह के आधार पर किया जाता है।
डॉ. कनिका ने आगे बताया कि “गायनेकोलॉजिक कैंसर के कई लक्षण ऐसे होते हैं जिन्हें महिलाएं अक्सर अनदेखा कर देती हैं, जबकि समय पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। असामान्य या भारी ब्लीडिंग, मेनोपॉज के बाद खून आना, लगातार पेट या पेल्विक दर्द, ब्लोटिंग, भूख कम लगना, वजन घटना, पीरियड्स में बदलाव, यौन संबंध के दौरान दर्द, लगातार डिसचार्ज या पीरियड्स के बीच ब्लीडिंग—ये सभी चेतावनी संकेत हो सकते हैं और तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। रोबोटिक गायनेकोलॉजिक ऑन्कोलॉजी सर्जरी आधुनिक कैंसर केयर का एक विचारशील और प्रिसिशन-ड्रिवन विकल्प है, जिसका उद्देश्य है कम तकलीफ, उच्च सटीकता और बेहतर रिकवरी।“
तकनीक बदल रही है, लेकिन लक्ष्य वही है—महिलाओं को सुरक्षित, वैज्ञानिक जानकारी पर आधारित और व्यक्तिगत जरूरतों के मुताबिक उपचार देना। महिलाओं को चाहिए कि वे हेल्थ चेक-अप में सक्रिय रहें, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग समय पर कराएं और कोई भी लक्षण बने रहने पर तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें। समय पर कदम उठाने से आज के आधुनिक उपचार न सिर्फ बेहतर नतीजे देते हैं, बल्कि कैंसर से जूझ रही महिलाओं में भरोसा और उम्मीद भी बढ़ाते हैं।


No comments:
Post a Comment