गेट्स फाउंडेशन तथा जेएसआई के विदेशी प्रतिनिधि ने मेरठ के  स्वास्थ सेवा के मॉडल जमकर
तारीफ की

 कायाकल्प बना दुनिया का बना मा‍ॅ़डल , यूपीएचसी पुलिस लाइन व मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण 

 मरठ। सोमवार को  गेट्स फाउंडेशन तथा जेएसआई  के विदेशी प्रतिनिधि मंडल  मेरठ पहुंचा। जहां टीम के सदस्यों ने मेरठ जपपद में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। इस दौरान टीमों के सदस्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं में मेरठ द्वारा अपनाए जा रहे मॉडल की जमकर तारीफ की। स्वास्थ्य सेवाओं में अपनाए जा रहे कायाकल्प को विश्व  का रोल मॉडल् बताया । इस दौरान के सदस्यों ने यूपीएचसी व मेडिकल कालेज में  जेएसआई द्वारा बनाए जा रहे आधुनिक टीकाकरण का निरीक्षण भी किया। 

गेट्स फाउंडेशन क  टीम में मिश एना (हेड ऑफिस बिल गेट्स फाउंडेशन अमेरिका), मिश हेलन, मेरठ पहुंची। जहां पर  सीएमओ डा अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. प्रवीन गौतम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. अतुल गुप्ता उपजिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एवं डा. गजेन्द्र सिंह, नोडल एन.यू.एचएम. / अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा अंकुर त्यागी, प्रभारी अधिकारी यूपीएचसी पुलिस लाइन,  डा. आयुषि अग्रवाल, दिशा अग्रवाल दृष्टि डा. आशीष मौर्या, अल्ताफ अली, रेश्मा जे.एस.आई , मनीष बिसारिया, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक,  राजीव त्यागी कॉ-ओरिडिनेटर एन.यू.एचएम, रामनारायण सहायक शोध अधिकारी, श्री बब्बन शुक्ला आदि ने स्वागत किया। 



 मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं नोडल एन.यू.एच.एम. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बैठक कर जनपद में चलाये जा रहे टीकाकाण अभियान के विषय में विस्तृत चर्चा कही । जनपद मेरठ टीकाकरण प्रगति एवं जे.एस.आई. के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा की। 

 विदेशी  प्रतिनिधि मंडल ने विशेष रूप से पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर विदेशी टीम ने माना कि मेरठ का यह मॉडल स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जनप्रतिनिधियों और दानदाताओं से कायाकल्प कर समुदाय में माँ आरोग्य मित्र और आशा पे कार्यक्रम चलाकर स्वास्थ्य सेवाओं देना सुनिश्चित कर रहा है और यह पूरी दुनिया के लिए एक प्रभावी सामुदायिक स्वास्थ्य मॉडल बन सकता है। और उसके मोहल्ला मोहन पूरी क्षेत्र में जाकर कार्यक्रमों के जमीनी क्रियान्वयन को देखने पहुँचा।

विदेशी प्रतिनिधियों  ने आशा मंजू के क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति की बैठक में भाग लिया और माँ आरोग्य मित्रों द्वारा संचालित कार्यक्रम में भाग लिया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के विषय में चर्चा की।  जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि घर-घर जाकर बीपी, शुगर, मोटापा एवं कैंसर जैसी एनसीडी की रोकथाम की जा रही है। और गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आशा और माँ आरोग्य मित्र स्वास्थ्य केंद्र पर भेजते है महिलाओं को घरेलू आग जनी जैसे रसोई के सिलेंडर फटने जैसे आपदा का बचाव पौष्टिक आहार, योग, जीवनशैली सुधार की जानकारी दी जा रही है तथा साथ ही आशाओं के मानदेय को बढ़ाने हेतु मुख्य विकास अधिकाकरी महोदया द्वारा चलाये आशा पे कार्यक्रम की सरहाना की। जिससे उनको मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में काफी बढ़ोत्तरी हुई।  इसके बाद विदेशी प्रतिनिधि मंडल  एन.सी.आर. मेडिकल कॉलिज में पहुँचकर जे.एस.आई. एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये मॉडल टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा उसकी भी सराहना की।

  क्या है आशा 

  मुख्य विकास अधिकारी नूपूर गोयल की अध्यक्षता में आशा का भुगतान करने के लिए गुूगूल पे  की तरह आशा बनाया गया । जिसके तहत इसकी रूपरेखा डा अंकुर त्यागी ने बनाई । जिसके तहत आशाओ को प्रशिक्षण दिया गया। आशओं को वाऊचर भरने की ट्रेनिग दी गयी। इसके रिजल्ट मिला आशा अपने मानदेय का भुगतान आसानी से प्राप्त कर लेती है। जहां आशाओ को 5800 का मानदेय मिलता था अब बढ़कर दस से 11 हजार प्रतिमाह हो गया है। यह विश्व का पहला माॅ़डल है। जिसके तहत भुगतान किया जा रहा है। 

 मॉ आरोग्य मित्र 

  नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र  पुलिस लाइन में   डा  अुकंर त्यागी प्रभारी चिकित्सक ने इस साल जनवरी में मा आरोग्य मित्र अभियान आरभ किया था। जिसका मकसद गैर संचारी रोग बीपी,शुगर, कैसर ,मौटापा का प्रबंधन मॉ की रसाेई के माध्यम से करा जा सके। इसके  तहत आशा को घर घर भेजा गया। जहां पर आशाओं ने कर महिला को पहला चिकित्सक बताते हुए  घर की रसोई को औषधालय बाते हुए वहा रखे मिर्च मसाले हरी सब्जी फल को दवाई बताते है। घर के अंदर बीमार को इनके माध्यम से उपचार कराने की सलाह दी। इसका  असर यह देखने को मिल रहा है। अब घर की महिलाए  परिवार की किसी के बीमार होने पर मसालो, फलों का इस्तेमाल दवा के रूप में कर रही है। इस तरह का कार्यक्रम देश में इकलौता कार्यक्रम है । जिसकी अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण  तारीफ कर चुके है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts