ऑनलाइन व कैश टिकट लेने के बाद मूवी न दिखाने पर दर्शकों काटा पीवीएस माल में हंगामा
गार्ड दर्शकों के साथ की बदतमीजी , पुलिस ने कराया मामला शांत
मेरठ । शनिवार को शास्त्री नगर स्थित पीवीएस माल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब धुरधंर के ऑनलाइन व काउन्टर से टिकट लेने के बादभी फिल्म नहीं दिखाई गयी। जिस पर फिल्म का टिकट लेने वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने दर्शकों के साथ बदतमीजी करने आरंभ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दर्शकों काे समझाबुझा कर उनका गुस्सा शांत कराया।
पीवीएस मॉल परजनता 2:05 वाला शो देखने स्क्रीन 3 में धुरंधर मूवी के ऑनलाइन और कैश टिकट लेने के बाद मूवी देखने पहुंची। सिनेमा हॅाल में प्रवेश करने के बाद जब काफी देर तक मूवी नहीं चली तो सिनेमा हाल केअंदर मौजूद दर्शकों ने शोर मचा कर फिल्म को चलवाने की मांग की । शोर की आवाज सुनकर सिनेमा हाल में तैनात सुरक्षा गार्ड अंदर पहुंचे । उन्होंने दर्शकों काे शांत कराने का प्रयास किया तो दर्शकों का कहना था तक उसके धोखा किया जा रहा है। पैसेलेने के बाद भी फिल्म नहीं दिखाई जा रही है। इस पर गार्ड ने दर्शकों के साथ बदमीजी करनी आरंभ करदी। दर्शक हंगामा कर मैनेजर को बुलाने की मांग करने लगे। वेट करने के बाद मैनेजर आए और उसके बाद उन्होंने बताया तकनीकी खराबी आने के कारण फिल्म नहीं दिखाई जा सकी है। लोग अपने पैसे रिफंड की बात करने लगे। इसी बीच पीवीएस पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने लोगों का समझाबुझा कर मामले को शांत कराया।


No comments:
Post a Comment