कवि सौरभ जैन सुमन ने ट्वीट करके मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे की शिकायत की
मेरठ।दिल्ली से मेरठ लौटते हुए कवि सौरभ जैन सुमन ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर किया। सफर के दौरान उन्होंने पाया कि ये मार्ग अनेक जगह से टूटा फूटा पड़ा है। कई जगह पैच वर्क किया गया है पर वह इतना खराब है कि तेज गति से आने जाने वाले वाहनों की दुर्घटना का कारण बन सकता है।
कवि ने ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी को ट्वीट करते हुए कहा कि इस मार्ग पर बड़ी राशि टोल के रूप में वसूली जाती है तब भी इस मार्ग का रखरखाव निम्न स्तर का है। सड़क पर लहक भी इतनी है कि वाहन एक नियमित गति से सही से चल नहीं पाते। उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है।
सौरभ सुमन ने कहा कि सरकार ने सर्वाधिक काम करने वाले नितिन गडकरी उनकी इस शिकायत पर अवश्य ही सख्त कदम उठाएंगे और मेरठ दिल्ली वासियों को निर्बाध मार्ग उपलब्ध होगा।


No comments:
Post a Comment