वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
मेरठ। उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को अपलोड कराने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। इसके बावजूद मेरठ की आधी वक्फ संपत्तियां भी अभी तक उम्मीद पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाई हैं।
इसे लेकर जमीयत उलेमा ए हिंद की प्रदेश समिति के सदस्य काजी जैनुल राशेदीन और हाजी शीराज रहमान के नेतृत्व में आलिमों का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन अथवा उन्हें अपलोड करने का समय 5 जनवरी तक बढ़ाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती अफीफुल्लाह, कारी सलमान, हाजी शीराज रहमान, मौलाना शाहनवाज, मौलाना अलीमुद्दीन, रशीद एडवोक, फैसल एडवोकेट, हाजी इमरान सिद्दीकी, हाजी इरशाद कुरैशी और अय्यूब अंसारी शामिल थे।


No comments:
Post a Comment